Breaking
10 Jan 2025, Fri

नई दिल्‍ली

बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने जेएनयू ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुआ करो सब अमन से रहें। बम ना चले। हमारे बजुर्गों ने गलतियां की हैं, हम भुगत रहे हैं।

दरअसल, बीजेपी से सांसद बने हंसराज हंस ने शनिवार को जेएनयू में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्‍होंने यहां जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा कि दुआ करो कि सब अमन से रहें। बम ना चले। हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की है और सजा हम भुगत रहे हैं। मैं कहता हूं कि जेएनयू का नाम बदल कर एमएनयू कर दो। मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए।

इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 आतंकियों और उनके आकाओं के लिए ढाल बन गया था। इसके हटने से जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से होगा।

अमन की बात करने की सलाह
कश्‍मीर अब सच में जन्‍नत बनने जा रहा है। यहीं मेरी दुआ है। एक भी शख्‍स की अगर मौत होती है इधर से या उधर से तो एक मां का बेटा ही जाता है।

मोदी है तो मुमकिन है
पीएम मोदी के बारे में हंसराज हंस ने कहा की मोदी हैं तो हर चीज मुमकिन है। इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब में नशा के कारोबार पर कहा की हर हाल में नशे को खत्‍म करने के लिए मजबूत कदम उठाए जानें चाहिए।

पेशे से गायक हैं
उत्‍तर पश्‍चिम दिल्‍ली की सीट से भाजपा के टिकट पर संसद पहुंचने वाले हंसराज हंस पेशे से गायक हैं। इनके कई गाने लोगों में दिल चोरी साड्डा हो गया यह युवाओं में काफी धूम मचा चुका है। हंसराज अपनी बात लोकसभा में भी शायराना अंदाज में रखने के लिए चर्चा में रहते हैं।

शायराना है उनका अंदाज
हाल ही में उन्‍होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कविता सुनाई थी उन्होंने कहा, ‘जिंदगी दी है तो जीने का हुनर भी देना, पांव बख्से हैं तो तौफीके सफर भी देना। गुफ्तगूं तूने सिखाई है कि मैं गूंगा था, अब मैं बोलूंगा तो बातों में असर भी देना।

By #AARECH