Breaking
23 Dec 2024, Mon

नयी दिल्ली ।

केंद्र की मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान की कीमतों की विस्तृत जानकारी संबंधी हलफनामा उच्चतम न्यायालय में दायर कर दिया। राफेल विमान की खरीद को लेकर इससे उच्चतम न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया था।

मोदी सरकार ने सीलबंद लिफाफे में नौ पृष्ठों में यह हलफनामा दायर किया है, जिसमें उसने राफेल विमानों की कीमत की जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने ‘36 राफेल विमानों को खरीदने की निर्णय प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी’ शीर्षक के साथ न्यायालय को हलफनामा सौंपा है।

देश की शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई को सरकार से विमानों की कीमत बताने के लिए कहा था। मोदी सरकार ने कहा है कि विमान खरीद सौदे में हर जरूरी कदम उठाया गया है तथा रक्षा खरीद से जुड़े सभी नियमों का पालन किया गया है।