Breaking
16 Mar 2025, Sun

हज पर जाने वालों को बीजेपी सरकार ने मुश्किल में डाला

लखनऊ, यूपी

हज पर सऊदी अरब जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा का किराया 22 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है। हज कमेटी आफ इंडिया ने बुधवार देर रात हज यात्र के लिए जमा की जाने वाली धनराशि की घोषणा कर दी है। हज कमेटी के इस फैसले से हज यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल लोगों ने पहले ही इस बात की शिकायत की है कि हज कमेटी किराये के नाम पर ज़्यादा पैसा वसूल करती है।

नई किराया सूची के मुताबिक ग्रीन कैटेगरी के आवेदकों को 2 लाख 36 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 39 हजार रुपये देना होगा। अज़ीज़िया कैटेगरी के आवेदकों को 2 लाख 3 हजार से लेकर 2 लाख 6 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे। हज यात्रियों को कुर्बानी कूपन के लिए 8 हजार रुपए अतिरिक्त देना होंगे। वहीं, हज यात्रा के लिये चयनित आवेदकों को दूसरी किस्त की धनराशि 19 जून तक जमा करना होगी। चयनित आवेदकों को अपनी श्रेणी के अनुसार दूसरी और आखिरी किस्त की रकम हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के बैंक खाते में जमा करना होगी।

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी किराया सूची में प्रदेश के दिल्ली से रवाना होने वाले हज यात्रियों के लिए ग्रीन कैटेगरी का पूरा किराया 2 लाख 36 हजार 950 रुपये तथा अजीजिया कैटेगरी के लिए 2 लाख 3 हजार 550 रुपये जमा करना है। इसी तरह लखनऊ से रवाना होने वाले ग्रीन कैटेगरी के आवेदकों का पूरा किराया 2 लाख 36 हजार 550 तथा अजीजिया कैटेगरी के लिए 2 लाख 2 हजार 950 तथा वाराणसी से ग्रीन कैटेगरी के लिए 2 लाख 39 हजार 600 और अजीजिया कैटेगरी के लिए 2 लाख 6 हजार 200 रुपये जमा करने हैं। चयनित हज आवेदक पहली किस्त के रूप में 81 हजार रुपये हज कमेटी आफ इंडिया के खाते में जमा कर चुके हैं।