Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर ने बुधवार को जौनपुर का दौरा किया। नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में महागठबंधन के आगे भाजपा बौनी साबित हो गयी है। भाजपा के दिग्गज नेताओं के पसीने छूट रहे है। यूपी में सपा-बसपा-रालोद को मिल रहे अपार समर्थन से न सिर्फ देश की राजनीति में नया बदलाव आएगा बल्कि महागठबंधन ही देश को नया प्रधानमंत्री देगा। उन्होंने कहा कि यूपी में गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी बौखला गई है।

सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि जिस तरह से जौनपुर की महापरिवर्तन रैली में जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा की जनता से अपना प्यार दिया उससे तो भाजपा-कांग्रेस के लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। यह लोग अब कुछ भी कर लें जनता इनके कारनामों को जान चुकी है। दोनों सीटें हमारे पास आने वाली है।

 BJP GOT SCARED WITH MASSIVE SUPPORT OF SP-BSP-RLD ALLIANCE 2 100519

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मो. आजम खान एडवोकेट ने कहा कि यूपी की जनता ने जिस तरह से महागठबंधन पर अपना प्यार बरसाया है वह हम कभी नहीं भूलेंगे। इतना ही नहीं जौनपुर में हुई रैली से पूरे पूर्वांचल में एक संदेश गया है कि यूपी से महागठबंधन ही सबसे मजबूत स्थिति में है। भाजपा हमारी रैलियों को देखकर घबरा गयी है।

इस दौरान डा. सरफराज खान, अंजुम सिद्दीकी, अशोक अम्बेडकर, बाबूराम मौर्य, चन्दन खान, अल्तमस सहित जौनपुर अल्पसंख्यक सभा की टीम, सपा-बसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By #AARECH