Breaking
30 Oct 2024, Wed

बीजेपी ने दलित सांसद का टिकट काटा, सांसद की पार्टी छोड़ने की धमकी

UDITRAJ BJP TICKET ISSUE 1 230419

नई दिल्ली

कभी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव में टिकट बांटने वाले दलित सांसद उदित राज का टिकट कट गया है। बीजेपी ने उनके स्थान पर किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। उदित राज कल से अपने ट्वीटर एकाउंट से बीजेपी के तमाम नेताओं से टिकट मांग रहे थे लेकिन उनका न तो कोई नेता फोन उठा रहा था और न ही उन्हें जवाब दे रहा था।

अब उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से टिकट कटने के बाद बीजेपी दलित नेता और सांसद उदित राज ने चौकीदारी छोड़ दिया है। मतलब ये कि उन्होंने अपने ट्विटर परिचय में अब चौकीदार डॉ. उदित राज से ‘चौकीदार’ शब्द हटाकर वापस डॉ. उदित राज कर दिया है।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से उनका टिकट काटकर गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया गया है। ताजा हालात देखते हुए भाजपा से उदित राज की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। वो खुद पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने सुबह ही एलान कर दिया था कि अगर उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो पार्टी छोड़ देंगे।