Breaking
18 Oct 2024, Fri

नई दिल्ली

यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमे 7 सीटों पर कई पुराने नेताओं एवं सांसदों को निराशा हाथ लगी है। संतकबीरनगर के मौजूदा सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है जिन्होंने एक मीटिंग में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पार्टी के विधायक राकेश बघेल की जूतों से पिटाई की थी। उनकी जगह सपा से बीजेपी में आए गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद को टिकट मिला है।

मालूम हो कि उस समय सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ इस मामले में पार्टी में कोई एक्शन नहीं लिया था लेकिन अब शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर पार्टी हाईकमान ने प्रवीन निषाद को टिकट दे दिया है। दरअसल राकेश बघेल के समर्थक लगातार शरद त्रिपाठी का विरोध कर रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां बीजेपी कैसे तालमेल बैठाती है।

इसके साथ ही पार्टी ने गोरखपुर से भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रविकिशन को टिकट दिया गया है। रवि किशन हाल ही में भोजपुरी फिल्म की हीरो दिनेश लाय यादव ऩिरहुआ के साथ पार्टी में शामिल हुए थे। इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अंबेडकरनगर से मुकुट बिहारी, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। देवरिया सीट पर पत्रकारिता से बीजेपी ज्वाइन करने वाले शलभ मणि त्रिपाठी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जौनपुर सीट से मौजूदा सांसद केपी सिंह को दोबारा टिकट मिला है जबकि भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 78 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया पार्टी ने 2 सीट मिर्जापुर और सोनभद्र अपने सहयोगी दल अपना दल को दिया है। जबकि दूसरी सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बीजेपी ने कोई सीट नहीं दी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का अगला कदम क्या होता है।