Breaking
28 Mar 2025, Fri

सम्प्रदायिक चेहरा: BJP उम्मीदवार ने मुस्लिम महिलाओं की आईडी चेक की

हैदराबाद, तेलंगाना

लोकसभा चुनाव में सात चरणों में होने हैं। ऐसे में चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। इस बीच, तेलंगाना में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। राजधानी हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा की प्रत्याशी माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है। माधवी पर आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की आईडी चेक की।

महिलाओं का हटाया बुर्का
सोशलमीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा उम्मीदवार को बूथ के अंदर मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाने और अपने मतदाता पहचान पत्र की दिखाने को देखा जा सकता है। इसी वीडियो के आते ही हंगामा शुरू हो गया है। दरअसल बीजेपी उम्मीदवार महिलाओं के बुर्का को हटवा रही थी।

बीजेपी उम्मीदवार ने सफाई पेश की
मामले की गंभीरता और बढ़ता देख बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ महिलाओं से अनुरोध कर रही थीं कि वह अपनी पहचान सत्यापित करवाएं। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को आईडी कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं बल्कि एक महिला हूं। मैंने बहुत विनम्रता के साथ अनुरोध किया था। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।’

पुलिस पर आरोप
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक मतदाता यहां आ रहे हैं, लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं, जो रहते गोशामहल में हैं और उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में हैं।