Breaking
17 Oct 2024, Thu

योगी के आवास पर BJP व RSS की बैठक जनादेश का अपमान: डॉ० रमेश दीक्षित

RCP RAMESH DIKSHIT ON YOGI GOVERNMENT 1 100118

लखनऊ, यूपी 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीजेपी और प्रदेश सरकार की समन्वय बैठक पर घोर आपत्ति दर्ज करायी है। राकापा ने इस बैठक पर टिप्णी करते हुए कहा है कि ये गुप्त बैठक जनता द्वारा चुने गए जनादेश का अपमान है। ये बाते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश दीक्षित ने कही बताया ।

राकापा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० रमेश दीक्षित ने कल देर रात सीएम आवास पर आरएसएस, बीजेपी और सीएम योगी की बैठक पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए इससे उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान बताया। रमेश दीक्षित ने कहा कि संघ नेताओ के आगे पूरी सरकार नममस्तक हो गई है। डॉ० दीक्षित ने आगे कहा कि प्रदेश की चुनी हुयी सरकार को परदे के पीछे से संघ रिमोट द्वारा नियंत्रित करता है। यही वजह है प्रदेश में योगी सरकार के सत्तारुण होते ही दलित पिछड़ो और अकलियत के हकों और उत्पीडन के मामलो में तेजी आई है।

डॉ रमेश दीक्षित ने आरएसएस को देश विभाजित करने वाली विचारधारा वाला एक गुप्त संगठन बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने निहत्थे महात्मा गाँधी की हत्या की थी। संघ का सामाजिक न्याय सहित भारतीय लोकतंत्र और संविधान में कोई आस्था नहीं है। उसकी सोच का स्तर मनुस्मृति से ज्यादा प्रभावित लगता है। उन्होंने आगे कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बेरोजगारी अपने चरम पर है और योगी सरकार संघ से उधार लिए गए जुमलों से जनता को भरमा रही है। प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।