जौनपुर, यूपी
सदर लोकसभा क्षेत्र के गभिरन बाजार में शुक्रवार को महागठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के समर्थन में एक चुनावी जनसभा हुई। इस मौके पर सभा का नेतृत्व कर रहे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान एडवोकेट ने कहा कि यह मेरा गांव है जहां मेरा बचपन गुजरा है। यहां के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार दिया है और आज उसी की बदौलत मैं यहां तक पहुंच गया।
इस सभा में सैकड़ों की संख्या में जुटे हमारे भाई, अभिभावकों ने एक बार फिर हमारा सम्मान बढ़ा दिया। निश्चित रूप से आप सभी लोग हमारा और महागठबंधन के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव का समर्थन करेंगे। भाजपा सरकार ने हम लोगों को छला है लोक लुभावने वायदे कर उसको पूरा नहीं किया। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज लोग वंचित हो रहे है। गांवों में यदि ट्रांसफार्मर खराब हो जाय तो लोग चंदा जुटा करके उसे जैसे—तैसे हफ्ते भर में बदलवाते हैं। अब ऐसा नहीं होगा आपके बीच शिक्षित, हर पहलू को समझने वाला ईमानदार, कर्मठ प्रत्याशी आया है बस आप लोग इनका समर्थन करें तस्वीर तो अपने आप बदल जाएगी।
भीड़ देख गद्गद नजर आये प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने कहा कि मैं आपसे वादा करने नहीं आया हूं बल्कि यह विश्वास दिलाने आया हूं कि जो आपकी समस्या है वो मेरी भी समस्या हैं। जाति, धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी भाजपा ने लोगों को बांटने का काम किया है। इन नफरत फैलाने वाले लोगों से हम सबको सतर्क रहने की जरूरत हैं।
इस अवसर पर दशरथ यादव, शमीम खान, महेन्द्र यादव प्रधान, अमरनाथ बिन्द, जिया लाल, जोखन मास्टर, राम अकबाल मास्टर, डा. राजेश यादव, सुभाष यादव, चन्द्र शेखर, बदरुद्दीन अन्सारी, बंशराज ठेकेदार, सिराज, कमलेश यादव, कमलेश बिन्द प्रधान सहित कार्यकर्ता, बहुत सारे क्षेत्रीय प्रधान, स्थानीय लोग मौजूद रहे।