फर्रुखाबाद, यूपी
देश के कई संसदीय क्षेत्रों में ईवीएम को लेकर जारी बवाल आज फरुखाबाद तक पहुंच गया। ज़िले में बीजेपी और बीएसपी कार्यकर्ताओं में ईवीएम को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच EVM मशीन निगरानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बीएसपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने का आरोप लगाया।
आरोप लगने के बाद एक कार्यकर्ता ने सांसद मुकेश राजपूत को इसकी सूचना दी। जैसे ही सांसद प्रतिनिधि समेत कई कार्यकर्ता मंडी स्थल पर पहुंचे वहां बीएसपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल शुरु हो गया।
बवाल की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंची। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वहां से खदेड़ा। इस बीच पुलिस ने ताला काटने वाला कटर लाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला शहर कोतवाली के आलू मंडी स्थल का है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है जबकि मंडी स्थल के आसपास काफी संख्या में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद हैं।