Breaking
23 Dec 2024, Mon

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश पर जानलेवा हमला किया

BJP WORKER BEAT SWAMI AGNIVESH 1 170718

रांची, झारखंड

झारखंड के पाकुड़ में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी उनकी लात-घूसों से पिटाई की। इस हमले में स्वामी अग्निवेश किसी तरह जान बचाई। स्वामी अग्निवेश एक कार्यक्रम में शामिल होने पाकुड़ पहुंचे थे।

स्वामी अग्निवेश के साथ ये घटना उस समय हुई उस समय वह होटल से बाहर निकले थे। पुलिस ने कहा कि 78 साल के स्वामी लिटपाड़ा में 195वें दमिन महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके कपड़े फाड़े और उनके साथ मारपीट की। हमलावरों ने पहले नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए और इसके बाद उनके साथ मारपीट की। इससे  स्वामी अग्निवेश जमीन पर गिर गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।

पुलिस ने 20 हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में काफी विरोध के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्विवेश से मारपीट मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

मीडिया से बात करते हुए स्‍वामी अग्निवेश ने कहा कि मैं हिंसा के खिलाफ हूं। मैं शांतिप्रिय इंसान हूं। मुझे नहीं पता कि ये हमला क्‍यों किया गया। मैंने इस मामले की जांच की मांगी की है। उन्‍होंने कहा कि हमला करने वालों ने मुझे गाली भी दी और उस वक्‍त कोई पुलिसवाला मेरे आसपास मौजूद नहीं था।