Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर, यूपी

क्षेत्र के गोरारी पुलिया के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सबरहद निवासी जीशान (18) पुत्र शमीम और सैद गोरारी निवासी असजद (16) पुत्र अफ़ज़ल खेतासराय में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं। शीशा लेने के लिए दोनों शाम को एक बाइक से गोरारी जा रहे थे। गोरारी बाजार से पहले पुलिया के पास एक युवक अपना गन्ना की रेड़ी सड़क पर मोड़ने लगा तभी बाइक अनियंत्रित होकर गन्ना की रेड़ी से टकरा गई।

राहगीरों ने उन्हें गंभीर घायल देखकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कर्मी जब तक घायलों को जिला अस्पताल ले गए तब तक रास्ते में बाइक चालक ज़ीशान की मौत हो गई। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के उपरांत नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

By #AARECH