मोहम्मद ज़कारिया
पटना, बिहार
झारखंड के खूंटी टर्मिनल में घोटाले की बात सामने आ रही है। रांची टैंकर ओनर एसोसिएशन ने झारखंड के खूंटी टर्मिनल के पब्लिक टेंडर निकलने से पहले हो रहे घोटालों की जांच की मांग की है। इसके लिए एसोसिएशन ने पेट्रेलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि खूंटी टर्मिनल पर जनता के साथ धोखाधड़ी और सरकारी नियमों के उल्लंघन किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी पटना के एक होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गई। संवाददाता सम्मेलन का आयोजन रांची टैंकर ओनर एसोसिएशन ने किया था। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर अली सिद्दिकी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, सचिव सुनील तिवारी, गुलाम मुस्तफा खान और मो. निजाम अली मौजूद थे।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि करीब 250 टैंक लौरी रांची डिपो से चलती है। बंद टाटा डिपो और रांची डिपो को बंद कर के नई टर्मिनल खूंटी में आने वाली है। आरोप लगाया गया है कि IOCL PATNA BSO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक मोटी रकम लेकर जसीडीह ट्रांसपोर्ट को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ये जनता के साथ धोखाधड़ी है साथ ही सरकारी नियमों को ताक पर रखकर फायदा पहुंचाया जाएगा।
एसोसिएशन के सदस्यों के कहा कि उन्हें खूंटी में आने वाली IOCL के नए टमिर्नल से काफी उम्मीद थी कि वर्तमान में रांची के टैंकलौरी ट्रांसपोर्ट में उन्हें भी फायदा होगा।