Breaking
22 Dec 2024, Sun

प्रयागराज, यूपी

पूर्वांचल के बाहुबली और मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी सनसनीखेज आरोप आरोप लगाया है। बीएसपी विधायक मुख्यार ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। मुख्तार अंसारी की तरफ से इस संबंध में कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया गया है। मालूम हो कि विधायक मुख्तार अंसारी इस समय एक केस के सिलसिले में पंजाब की एक जेल में बंद हैं।

मुख्तार अंसारी की तरफ से कोर्ट में दाखिल अपील में कहा गया है कि वीडियो कांन्फ्रेसिंग से हाजिरी सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यार अंसारी की अपील पर विशेष कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने स्पष्ट आदेश दिया कि सुरक्षा राज्य का विषय है। कानूनी रूप से जरूरी होने पर बंदी को तलब किया जा सकेगा। यह आदेश मुख्तार की ओर से उनके अधिवक्ता कृष्ण चन्द्र मिश्रा द्वारा पेश अर्जी पर दिया गया।

दरअसल मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब प्रांत की रोपड़ जेल में बंद हैं। बांदा जेल अधीक्षक उन्हें पेश कराने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्तार के वकील ने कहा कि उन्हें रास्ते में मार दिये जाने की संभावना है। यह भी कहा है कि जेल में भी उन पर हमला हो सकता है जैसे मुन्ना बजरंगी पर हुआ था।