Breaking
22 Dec 2024, Sun

बड़ी खुशख़बरी: सऊदी ने 10 लाख वर्करों का वीज़ा जारी किया

रियाद, सऊदी अरब

गल्फ देशों में काम करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी ख़बर है। सऊदी अरब ने अपने यहां काम करने के लिए 10 लाख वीज़ा जारी करने का फैसला किया है। ये वीज़ा रिक्रूटमेंट फर्म के ज़रिये जारी किया जाएगा। दरअसल सऊदी सरकार ने अपने यहां आने वाले लोगों के लिए कई नये नियम बनाएं हैं।

सऊदी अरब से प्रकाशित होने वाले अखबार अल-वतन से मंत्रालय को सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार 10 लाख वीज़ा जारी कर रही है। अखबार की ख़बर के मुताबिक हर साल इश्यू होने वाले वीज़ा में 30 फीसदी बढ़ाया गया है। ये वीज़ा रजिस्टर्ड रिक्रूटमेंट फर्म के ज़रिये ही इश्यू किया जाएगा।

अखबार ने लिखा है कि ये वीज़ा दस रिक्रूटमेंट फर्म को दिया जाएगा। इसमें हर फर्म को एक लाख वीज़ा मिलेगा। सऊदी के श्रम मंत्रालय ने इसके साथ ही आज़ाद वीज़े पर काम कर रहे लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की बात कही है।

ये वीज़ा ज़्यादातर छोटी और मीडियम कंपनियों के लिए जारी किया गया है। दरअसल पिछले कुछ सालों से छोटे और मझोले उद्योग वर्करों की कमी का सामना कर रहे थे। इस वजह से इनके कामकाज प्रभावित हो रहे थे। नये जारी होने वाले वीज़ा से इस कंपनियों की तरक्की होगी।

सऊदी अरब और कनेडियन कौंसिल के अध्यक्ष इमाद अल-दुखैर ने सऊदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वीज़ा जारी होने से लेकब की कमी पूरी होगी।

दूसरी तरफ सऊदी सरकार के श्रम मंत्रालय में आज़ाद वीज़ा पर काम कर रहे वर्करों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। खबर के मुताबिक ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर 10 लाख रियाल का जुर्माना या 15 साल की सज़ा का एलान किया गया है।