Breaking
26 Dec 2024, Thu

नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के YES BANK की कई सेवाओं पर 5 मार्च को रोक लगा दी है। इसका सामना फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी PHONEPE को भी करना पड़ रहा है। यस बैंक पर लगी रोक के बाद डिजिटल भुगतान सेवाओं का प्रमुख प्लेटफार्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आधारित लेन-देन रुक गया है, और इससे बैंक के सबसे बड़े भुगतान भागीदार PHONEPE सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यस बैंक ने अपनी खस्ता हालत की वजह से दिसंबर, 2019 तिमाही नतीजे घोषित नहीं किए हैं। एनपीए की वजह से बैंक की सुरक्षित पूंजी कम हो गई है।

PHONEPE के सीईओ समीर निगम ने ट्विटर पर ग्राहकों को बताया कि हमें इस लंबे रुकावट के लिए खेद है। हमारे साझेदार बैंक पर RBI द्वारा कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम ने रात भर सेवायें जारी रखने के लिए काम किया है। हमें उम्मीद है कि यह कुछ घंटों में ठीक हो जाएगा। एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी ने बताया कि कुछ भी हो, यह एक लेन-देन या समझौता है, जिसके कारण बैंक को काम करना बंद करना पड़ा।

50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय हुई 30 दिन के लिए
बता दें कि केन्द्रीय बैंक ने यस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 50,000 रुपये की निकासी की सीमा तय की है। यस बैंक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाते हुए इस दौरान खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी है। इस पूरी अवधि में खाताधारक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे। यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा। RBI की अधिसूचना के मुताबिक, यह 5 मार्च की शाम छह बजे से 03 अप्रैल तक जारी रहेगी।

By #AARECH