ग्रेटर फ़रीदाबाद, हरियाणा
भूपानी थाना पुलिस ने एक नया मिसाल क़ायम किया है। इस बार गर्मी में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वहीं भूपानी थाने के पुलिस ने लोगों को मीठा पानी पिलाने का नया मिसाल क़ायम किया है, और पुलिस व जनता के बीच अच्छा संदेश स्थापित करने का काम किया है।
मालूम हो कि हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि निर्जला एकादशी वर्ष की सभी एकादशियों से बड़ी व खास है। इसका कारण, धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ यह जल संरक्षण तथा जल दान को भी प्रेरित करती है।
शास्त्रों के मुताबिक इस दिन जल दान करने से इंसान को दोहरा फल मिलता है। उन्होंने बताया कि महाभारत काल में पांडव पुत्र भीम ने भी निर्जला एकादशी का व्रत रखा था, जिसके चलते इसे भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
बताते हैं कि निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना करना भी अति फलदायक माना जाता है इस मौके पर एसई सतबीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय, हेड कांस्टेबल उदय बीर, मुंशी दिनेश एसपीओ उमेश पुनिया, जगदीश, जोग सिंह, मदन सिंह व सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।