Breaking
22 Dec 2024, Sun

नदीम जावेद को चेयरमैन बनाए जाने पर जश्म मनाया गया

BHIWANDI CONGRESS CONGRATS NADEEM JAVED SELECTION 1 220518

भिवंडी, महाराष्ट्र

जौनपुर से पूर्व विधायक और एनएसयूआ के अध्यक्ष रहे नदीम जावेद को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस मौके पर भिवंडी शहर के ज़िला कांग्रेस कमेटी ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया।

इस मौके पर भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुडडू ने कहा कि हम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जी का विशेष धन्यवाद देते है कि उन्होंने एक काबिल नेता को अल्पसंख्यक विभाग की ज़िम्मदारी दी है। नदीम जावेद जी के नेतृत्व में देश का अल्पसंख्यक समाज जिसमे मुस्लिम, बौद्ध, जैन, सिख, इसाई सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जुड़ेंगे। इसका फायदा 2019 के आम चुनाव और महाराष्ट्र के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा।

भिवंडी ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव एवं नदीम जावेद के छात्र जीवन के साथी इकबाल अहमद ने इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने नदीम जावेद को चेयरमैन बनाकर एक सराहनीय निर्णय लिया है। नदीम जावेद को राष्ट्रीय चेयरमैन बनने से कांग्रेस को बहुत मज़बूती मिलेगी।

मालूम हो कि नदीम जावेद इससे पहले कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके है। वो यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके है। वर्तमान में कांग्रेस के मीडिया पैनालिस्ट प्रवक्ता है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य हबीब अंसारी, फज़ले खान, परवेज़ खान पीके, सिद्धेश्वर कामूर्ति, केएम सुहेल खान, ज़ाकिर मोमिन, ताज खान, राहुल पाटिल, एसएन तिवारी, ज़की अंसारी, तुफैल फारूकी, जुबेर अंसारी, तारिक मोमिन, अंसार और डॉ नीलेश ज़्डगे, सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।