Breaking
23 Dec 2024, Mon

भिवंडी: बीजेपी सांसद का दावा हवा-हवाई, कांग्रेस ने परचम लहराया

भिवंडी, महाराष्ट्र

महानगर पालिका के मेयर पद के चुनाव में बीजेपी को करारी मात देते हुए कांग्रेस के जावेद दलवी ने जीत हासिल कर ली। कांग्रेस के उम्मीदवार जावेद दलवी को 62 वोट मिले। जावेद दलवी ने बीजेपी के उम्मीदवार को 34 वोटों से हरा कर मेयर की सीट पर कांग्रेस का तिरंगा लहरा दिया। बीजेपी उम्मीदवार प्रकाश टावरे को सिर्फ 28 वोट मिले।

मालूम हो कि 24 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 90 सीट में से 47 नगरसेवक जीत कर सबको चौका दिया था। इस जीत के बाद हार से निराश हुए बीजेपी सांसद कपिल पाटिल ने दावा किया था कि बहुमत भले कांग्रेस के पास है लेकिन मेयर बीजेपी का बनेगा। इसके बाद यहां राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई थी। सभी दल अपनी टूट को लेकर चिंतित नज़र आ रहे थे।

CONGRESS WIN BHIWANDI MAYOR POST 4 090617

बीजेपी की तरफ से कई उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। आज के नाटकीय घटनाक्रम में सांसद ने अपने भतीजे सुमित पाटिल और अन्य का नाम वापस लेकर प्रकाश टावरे को चुनाव मैदान में रखा। इसके बाद महासभा में मतदान हुआ इसमें कांग्रेस के जावेद दलवी को जीत मिली। बीजेपी के प्रकाश टावरे को मात्र 28 वोट मिले। चुनाव के बाद चुनावधिकारी भिवंडी महानगर पालिका के कमिश्नर योगेश म्हसे ने नव निर्वाचित मेयर जावेद दलवी को बुके देकर स्वागत किया। भिवंडी महानगर पालिका के कमिश्नर ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

डिप्टी मेयर पर शिवसेना जीती
इसी तरह डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनाव में शिव सेना के मनोज काटेकर विजयी हुए। बीजेपी की महिला नगरसेवक शाहीन सिद्दिक़ी को भी मात्र 28 वोट मिले और मनोज काटेकर को 62 वोट पाकर विजयी घोषित किये।

पीएनएस से बातचीत
नव निर्वाचित मेयर जावेद दलवी ने पीएनएस से खास बातचीत में कहा कि भिवंडी का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। भिवंडी की जनता ने जिस भरोसे से कांग्रेस को चुना है और सहयोगी दल ने जिस भरोसे से मुझे मेयर बनाया है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने का भरपूर कोशिश करूंगा। कांग्रेस पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उसी आधार पर विकास कार्य किये जायेंगे।

मेयर का चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डु ने भिवंडी की जनता का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर भिवंडी कांग्रेस के प्रभारी संतोष शेट्टी, पूर्व एमपी सुरेश टावरे, पूर्व मंत्री वकार मोमीन, पूर्व आमदार रशीद ताहिर मोमीन, पप्पू राका, विश्वनाथ पाटिल, पार्टी के सभी पदाधिकारियों का महानगर पालिका भवन में जमावड़ा रहा।