Breaking
17 Oct 2024, Thu

भिवंडी: मेयर के लिए बीजेपी के बयान से कांग्रेस हुई चौकन्ना

भिवंडी, महाराष्ट्र

ज़िले की महानगर पालिका के चुनाव में बीजेपी को पटखनी देते हुए कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आई थी। महानगर पालिका की 90 सीट में से 47 पर कांग्रेस ने अकेले जीत कर सभी राजनीतिक विश्लेषकों को चौका दिया था। महानगर पालिका में सबसे वरिष्ठ सदस्य जावेद दलवी जो अब तक 6 बार चुनाव जीत चुके है और कभी न हारने के रिकार्ड उनके नाम है। कांग्रेस ने उन्हें मेयर के लिए मैदान में उतारा है।

कौन है जावेद दलवी
जावेद दलवी 2007 में वो कांग्रेस के मेयर के पद पर रह चुके हैं। उनके समय कराये गए विकास कार्य आज भी भिवंडी में याद किया जाता है। भिवंडी महानगर पालिका की नई इमारत जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था उसे पूरा कराया था। अस्पताल में सस्ती दवाई उपलब्ध कराना और सबसे कम दाम खरीदारी का रिकार्ड बनाया था जिसकी चर्चा उस वक़्त के सीएम विलास राव ने विधान सभा मे की थी। नगरपालिका के कर्ज को कम करने का सराहनीय कार्य किया था।

बीजेपी सांसद का सनसनीखेज़ बयान
चुनाव के बाद बीजेपी सांसद के एक बयान से यहां राजनीतिक उथल पुथल तेज़ हो गई थी। दरअसल बीजेपी सांसद कपिल पाटिल ने मीडिया स बातचीत करते हुए कहा कि बहुमत भले ही कांग्रेस को मिला है लेकिन मेयर बीजेपी का बनेगा। इस बयान की राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा होने लगी। कई लोगों ने कहा कि गोवा और मणिपुर जैसा हाल भिवंडी महानगर पालिका का भी होने वाला है? इसके बाद बीजेपी के नेताओं का बड़बोलेपन शुरु हुआ कि जैसे गोवा में हुआ है उसी तरह हम भिवंडी में भी करेंगे।

सांसद के बयान की आलोचना
भिवंडी के सांसद कपिल पाटिल के इस बयान की तीखी आलोचना शुरु हो गई। कुछ लोगों ने इसे सांसद की राजनीतिक बचकानापन और हार की हताशा में दिया गया बयान बताया। इस बीच अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सांसद सपने देख रहे हैं।

चौकन्नी कांग्रेस
कांग्रेस के भले ही 47 नगर सवेक जीत कर आएं हो लेकिन बीजेपी सांसद के बयान को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया और चौकन्ना हो गई है। कांग्रेस अपने नगरसेवकों पर नज़र रख रही है। दूसरी तरफ शहर के जागरूक नागरिक और गैर-राजनीतिक संस्थाओं ने कांग्रेस के नगरसेवकों और पार्टी पर दबाव बनाना शुरु कर दिया कि जब भिवंडी की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है तो कांग्रेस का ही मेयर बनना चाहिए। आम लोगों का कहना है कि बीजेपी सांसद इस तरह का बयान देकर शहर का वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

BHIWANDI NAGAR MAHAPALIKA MAYOR ELECTION 1 060617

कांग्रेस ने एकजुटता दिखाई
कांग्रेस नगरसेवकों की आनन फानन में एक बैठक हुई। इस बैठक में सभी नगरसेवकों ने पार्टी अध्यक्ष शोएब गुड्डू और वरिष्ठ नेताओं को आश्वासन दिया कि हम सब नगरसेवक कांग्रेस के साथ है और हमे कोई खरीद नही सकता है। हम कहीं नहीं जाने वाले हैं और पार्टी जिसको मेयर पद के लिए तय करेगी हम उसी के साथ रहेंगे।

आंकड़ों में कांग्रेस की जीत पक्की
मेयर के लिए आगामी 9 जून को चुनाव होना है और अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो कांग्रेस के जावेद दलवी की जीत पक्की है। इस बीच कल हुए नामांकन में मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस के जावेद दलवी, बीजेपी से सुमित पाटील, प्रकाश टावरे और शाहिन सिद्दिकी, शिव सेना से मदन बुवा नाईक और शिवसेना से ही पूर्व मेयर तुषार चौधरी, कोनार्क विकास अघाड़ी से विलास पाटिल मैदान में उतरे हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन के समये शहर कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डु, महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव राजेश शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व मंत्री वकार मोमिन, पूर्व आमदार रशीद ताहिर मोमीन, प्रदेश कांग्रेस के सचिव पप्पू राका, प्रवक्ता इक़बाल सिद्दीकी , कुमार फड़तरे समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं बीजेपी की तरफ से सांसद कपिल पाटील, अध्यक्ष संतोष शेट्टी, समेत कई नेता मौजूद रहे।

डिप्टी मेयर के लिए चुनाव
डिप्टी मेयर के लिए कांग्रेस से प्रशांत लाड, सपा से अब्बास अली अंसारी, बीजेपी से हनुमान चौधरी और शाहीन सिद्दीकी, शिव सेना से मदन बुवा नाईक और मनोज काटेकर, कोनार्क विकास अघाड़ी से नितिन आर पाटिल मैदान में उतरे हैं।