देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी बिना सरकार के पक्ष सुने फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया। सीएए का विरोध करने वाले संगठनों ने 29 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। इस बंद को समर्थम देने के लिए शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी सड़कों पर उतने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबकि बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 29 को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया है।
लाइव अपडेट :
लखनऊ में बंद का असर बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला जबकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रमुख बाजार की कुछ दुकानें बंद रहीं तो कहीं खुली रहीं।अयोध्या जिले में बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके कारण जिले में बुधवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बंद का असर दिखा और दुकानें बंद रहीं। शहर के रुदौली व भदरसा क्षेत्रों में बंद का असर दिखा। इसी तरह बलरामपुर के झारखंडी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया। मुस्लिम समाज की दुकानें व सब्जी मंडी भी बंद रही।
पुणे में सीएए और एनआरसी के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुणे पुलिस ने बताया कि अबतक 250 से ज्यादा दर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
Pune Police: Over 250 protesters have been detained in Pune city till now, over their protest against #CitizenshipAmendmentAct and NRC, in support of the 'Bharat Bandh' called by multiple organisations today, against CAA and NRC. #Maharashtra
— ANI (@ANI) January 29, 2020
लखनऊ में बंद का नहीं दिखा असर
लखनऊ में तो बंद का असर बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला जबकि कई जिलों में प्रमुख बाजार की कुछ दुकानें बंद रहीं तो कहीं खुली रहीं।अयोध्या जिले में बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके कारण जिले में बुधवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बंद का असर दिखा और दुकानें बंद रहीं। शहर के रुदौली व भदरसा क्षेत्रों में बंद का असर दिखा। इसी तरह बलरामपुर के झारखंडी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने का प्रयास किया। मुस्लिम समाज की दुकानें व सब्जी मंडी भी बंद रही।
बागपत के बड़ौत में सीएए का विरोध।
बागपत के बड़ौत में सीएए का विरोध। फूस वाली मस्जिद के पास बंद कराया बाजार। पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं बाजार में दुकानों के बाहर बैनर लगाए गए। क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में में ज्यादातर दुकानें बंद हैं।
पश्चिमी यूपी में बंद का असर
सीएए, एनआरसी और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से तथाकथित बंद को लेकर मेरठ में मिलाजुला असर रहा। शहर के हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में बंद के आह्वान पर एक वर्ग ने दुकानें बंद कर रखी हैं। शहर के अन्य स्थानों पर बंद बेअसर नजर आ रहा है।
मुंबई में कई ट्रेनें रोकी गईं, ठाणे में कोई असर नहीं
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के तहत कांजुरमार्ग स्टेशन पर पटरियों पर विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार सुबह मुंबई में मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं। पुलिस ने बताया कि कम से कम 100 प्रदर्शनकारी सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन की पटरियों पर जमा हो गए और सीएसएमटी की ओर जाने वाली धीमी गति की कई ट्रेनों को रोक दिया।
जंतर-मंतर पर कार्यकर्ता तपन बोस ने कहा कि पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है, भारत और पाकिस्तान का शासक वर्ग एक जैसा है। हमारी सेनाएं भी एक जैसी हैं, उनकी सेना अपने लोगों को मारती है और हमारी सेना हमारे लोगों को मारती है, उनमें कोई अंतर नहीं है।
#WATCH Activist Tapan Bose at Jantar Mantar during anti-CAA/NRC protest: Pakistan is not an enemy country, ruling class of India & Pakistan are alike. Our armies are alike too, their army kills their people and our army kills our people, there is no difference between them. pic.twitter.com/DaVHms7dWZ
— ANI (@ANI) January 29, 2020
मुस्लिम महिलाओं समेत भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुंचे हैं। यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Delhi: Protest at Jantar Mantar against Citizenship Amendment Act (CAA), National Register of Citizens (NRC) & National Population Register (NPR). pic.twitter.com/oskAgFirfT
— ANI (@ANI) January 29, 2020
यूपी के फिरोजाबाद में भारत बंद के पोस्टर लगाए जाने से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई है। आज सुबह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दुकानें बंद रही। हालांकि पुलिस ने कई स्थानों से पोस्टर हटवा दिए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिसफोर्स तैनात किया गया है।
बहुजन क्रांति मोर्चा और दूसरे संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का झारखंड में मामूली असर देखने को मिल रहा है। चतरा में वामसेफ के सदस्यों ने बंद के समर्थन में स्थानीय केसरी चौक को जाम कर दिया। बाद में सदर थाना पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया। विरोध प्रदर्शनों और जुलूस आदि को लेकर शहरों में चौक-चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कांजुरमार्ग स्टेशन पर एक रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कुछ लोकल ट्रेनों को भी रोका है। इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है, कई जगहों पर प्रदर्शनकारी और आम लोगों के बीच झड़प भी हुई है।
Mumbai: Members of Bahujan Kranti Morcha block a railway track in Kanjurmarg station during a protest against #CitizenshipAmendmentAct and #NationalRegisterofCitizens . The organization has called for a 'Bharat Bandh' today. pic.twitter.com/1aVpEyh3Ot
— ANI (@ANI) January 29, 2020
आज जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन
इसी कड़ी में देहरादून में भी बंद रखने का आह्वान किया गया। शहर काजी मुहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से विरोधस्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर को पांच जोन और 11 सेक्टर में बांटा है। देहरादून में तंजीम-ए-रहनुमा-ए-मिल्लत की तरफ से अनुरोध किया गया है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में अपने कारोबार बंद कर दुआएं करे कि अल्लाह सरकार को इस काले कानून को वापस लेने की तौफीक दे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएए, एनआरसी और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से तथाकथित बंद पर एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि मेरठ में कोई बंद नहीं है। जबरन बंद कराने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शहर में अतिसंवेदनशील 18 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है।