बरेली, यूपी
बरेलवी मसलक से जुड़े संगठन तंजीम उल्मा-ए-इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के सियासी हालात पर एक मुस्लिम एजेंडा जारी किया है। शनिवार को संगठन से जुड़े उलेमा एजेंडा लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। एजेंडे में मुसलमानों के आर्थिक, शिक्षित, और सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शर्त रखी गई है।
मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने बताया के मुस्लिम एजेंडा 2022 को सभी राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान को ऑनलाइन भेज दिया गया है। इसके बावजूद एजेंडे को प्रभावशाली बनाने के लिए संगठन ने उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ भेजने का फैसला किया है। राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान से मुलाकात करके एजेंडे की कॉपी को उन्हें सौंपा जाएगा। उलेमा के प्रतिनिधि मंडल में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, हाफिज नूर अहमद अजहरी, मौलाना आजम हशमती, मौलाना ईशाद, हाफिज अरबाज रजा शामिल हैं।