Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

प्रदेश की हिला देने वाले कांड बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से बीमार होकर लखनऊ आने वाले मरीजों की संख्या 59 हो गई है। इसमें तीन की मौत मंगलवार को हो गई थी, जबकि तीन अन्य ने बुधवार को लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती 10 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। इन्हें कम दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी वे बेहोशी की हालत में हैं।

लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को आठ नए मरीज भर्ती हुए हैं। जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार देर रात तक 36 मरीज भर्ती कराए गए थे। इसमें तीन की मौत हो गई थी। बुधवार सुबह 11 और मरीज आए। इनकी डायलिसिस भी चल रही है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की हालत गंभीर है।

अस्पताल में भर्ती इनकी आंखों की रोशनी कम है, और वे वेंटिलेटर पर हैं। इनकी डायलिसिस हो रही है। होश में आने के बाद पता चलेगा कि कितनी फीसदी आंखों की रोशनी गई है। किडनी भी प्रभावित है। आईसीयू वाले मरीजों में सुंदर सिंह (56), जितेंद्र (40), निर्मल (35), फूल कुमार (35), कुन्नू (32), अशोक (55), राकेश (40), सतीश (25), दयाराम (32), कौशल (38) शामिल हैं। इसी तरह एमईटीसी वार्ड में गया बख्श (42), कुल्लू (50), हरनाम (25), रजनीश (39), शेर बहादुर (40), रामनरेश (65) को भर्ती कराया गया है। ये सभी कजियापुर, पिपरी और रानीगंज के निवासी हैं।

वहीं राजधानी के गोमतीनगर में मौजूद लोहिया अस्पताल में मंगलवार रात भर्ती वेंटिलेटर पर भर्ती कराए गए तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, बाराबंकी के रामनगर निवारी प्रेम (27), विजय (35), माधव राम (40) की मौत हो गई है। पिंटू (18) को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसी तरह कुलदीप (27) को उसके परिजन ट्रॉमा सेंटर ले गये हैं।

बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को आठ नए मरीज भर्ती हुए हैं। जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि ननकऊ (30), अंगद (32), सुरेश (32), रंजीत कुमार (20), दुर्गेश (27), तिलकराम (30), केशवराम (34), संजय (28) को भर्ती कराया गया है। सभी को आईसीयू में रखा गया है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने के बाद पता चलेगा कि आंखों और किडनी की क्या स्थिति है।

मालूम हो कि सरकारी शराब की दुकान की जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। वहीं 60 से अधिक लोग अब भी बीमार हैं, जिनका जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर व लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब मामले में तेजी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार रात मुख्य आरोपी पप्पू को एक मुठभेड़ के बाद दबोच लिया जबकि दुकान के लाइसेंस धारक को बहराइच से पकड़ा गया। इस बीच आबकारी निरीक्षक रामतीरथ मौर्या की मामले में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।