Breaking
22 Dec 2024, Sun

बाराबंकी, यूपी

बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत का टिकट कटा, तो वह समर्थकों के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाईं। टिकट कटने से दुखी प्रियंका रावत समर्थकों के सामने ही फूट-फूटकर रो पड़ीं। इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की और चुनाव का बहिष्कार करने तक की धमकी दे डाली। टिकट कटने से नाराज सांसद ने कहा कि आखिरी वक्त तक पार्टी काम लेती रही और टिकट न देने की जानकारी भी नहीं दी।

उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट सुरक्षित सीट है। साल 2014 में इस सीट पर प्रियंका रावत ने जीत दर्ज कराई थी। लेकिन इस बार बीजेपी नेतृत्व ने मौजूदा सांसद प्रियंका रावत का टिकट काटकर बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से विधायक उपेंद्र रावत को चुनाव मैदान में उतारा है। टिकट मिलने बाद खुशी जाहिर करते हुए उपेंद्र रावत ने कहा कि पार्टी उन्हें विधायकी के तौर पर दो साल के कार्यकाल का इनाम दिया है। पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे और पूरी मेहनत से चुनाव लड़ेंगे।

उधर, प्रियंका का टिकट कटने से उनके समर्थकों में भारी आक्रोश का माहौल है। बुधवार को प्रियंका रावत दिल्ली से सीधे शहर में श्रीराम कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पहुंची। यहां उनके समर्थक पहले से ही मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने समर्थकों को अपना दर्द सुनाया। वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूटकर रो पड़ीं।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका रावत ने बाराबंकी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। प्रियंका रावत को 4,54,214 वोट हासिल हुए थे। जबकि कांग्रेस के पीएल पुनिया 2,42,336 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे थे।

 

By #AARECH