फहीम अहमद
जौनपुर, यूपी
नोटबंदी के 22 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। ज़िले के कई बैंकों में में कैश नहीं है और आम लोगों दिन भर लाइन में लग कर पैसे का तज़ार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के तमाम दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। मामला ज़िले के खेतासराय का है जहां यूनियन बैंक और ओरियंटल बैंक का शाखा में पैसे नहीं है।
खेतासराय की ओरियण्टल बैंक की शाखा में सुबह से ही लम्बी कतारें लगी थी। 11 बजने के बाद भी जब गेट नहीँ खुला तो लोगों ने पता किया तो उन्हें बताया गया कि शाखा मे पैसा नहीँ है। इतना सुनते ही खाताधारकों का गुस्सा आसमान चढ़ गया। नाराज़ लोगों ने जौनपुर शाह्गँज रोड पर जाम लगा दिया। मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने किसी प्रकार घंटों बाद जाम समाप्त कराया और पैसा दिलाने की बात कही। दूसरी तरफ पैसे न होने की वजह से कर्मचारी बैंक पर ताला लगाकर निकल गए।
वहीं खेतासराय में ही यूनियन बैंक की शाखा में भी दोपहर बाद पैसा ख़त्म होने की बात जब सुबह से लाइन मे लगी खाताधारकों को हुई तो लोगों ने जौनपुर शाहगंज रोड को जाम कर दिया। यहां पर महिलाओं ने खूब हंगामा किया। पुलिस ने यहाँ भी आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया और सभी को पैसा दिलाने का भरोसा दिलाय। अब पुलिस पैसा कहां से दिलाएगी ये कहना मुश्किल है।
आसपास के बैंकों से भी पैसा ना मिलने या निकासी में पैसे कम देने की खबरें लगातार आ रही है। खाताधरकों में आक्रोश लगातार बनता जा रहा है। अगर प्रशासन ने जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया तो हालात कंट्रोल के बाहर हो सकते हैं।