Breaking
7 May 2025, Wed

आर्मी चीफ के बयान पर मौलाना बदरुद्दीन का पलटवार, कहा- बयान राजनीति से प्रेरित

MAULANA BADRUDDIN AJMAL REACT ON ARMY CHIEF STATEMENT 1 220218

गोवाहाटी, असम

आर्मी चीफ विपिन रावत के बयान के बाद अब ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने पहलटवार किया है। मौलान अजमल ने कहा कि विपिन रावत आर्मी चीफ हैं लेकिन उनका बयान राजनीति से प्रेरित है। यह बयान उन पर शोभा नहीं देता है। हम उनकी बहुत इज़्ज़त करते हैं लेकिन उनका यह बयान हज़म नहीं हो रहा है।

मालूम हो कि आर्मी चीफ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान भारत की मज़बूती को हिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं इसलिए उन्होंने प्रॉक्सी वॉर का रास्ता चुना है। उत्तरी पूर्व के रास्ते भारत आने वाले शरणार्थियों को आर्मी चीफ ने चीन की चाल बताया है। उनका कहना है कि चीन की मिलीभगत से भारत में पाकिस्तान इस रास्ते अपने आतंकी भेज रहा है। बुधवार को राजधानी में उत्तर पूर्व में सीमा सुरक्षा को लेकर हुए एक सेमिनार में आर्मी चीफ ने यह बात कही है।

इस मौके पर आर्मी चीफ ने मौलाना बगरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF का ज़िक्र किया था। इसी पर विवाद गरमा गया। पड़ोसी देशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादी भेजे जाते हैं। उसी तरह नार्थ ईस्ट में अशांति फैलाने के लिए अवैध आबादी को भारत में भेजा जाता है। इसके पीछे सेना प्रमुख ने वोट बैंक की राजनीति को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट में AIUDF नाम का राजनीतिक संगठन विकास कर रहा है। इस पार्टी का विकास बीजेपी के मुकाबले तेज हुआ है।