Breaking
23 Dec 2024, Mon

बाबरी मस्जिद केस: सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी को फटकारा

नयी दिल्ली

बीजेपी के सीनियर नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने स्वामी की याचिका पर सुनवाई के दौरान बाबरी मस्जिद विवाद पर जल्द सुनवाई से साफ इंकार कर दिया। कोर्ट ने स्वामी के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया।

मालूम हो कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी को सलाह दी थी कि वह सभी पक्षों की आपसी सहमति से मसले का हल निकालने की कोशिश करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसी स्थिति में मध्यस्थता के लिए किसी न्यायाधीश की नियुक्ति भी की जा सकती है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता और बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को फटकार लगाते हुए कहा कि हम नहीं जानते हैं कि आप भी इस मामले में कोई पार्टी हैं। कोर्ट ने सवाल उठाया और कहा कि इस मामले में आपकी क्या भागीदारी है? हम इस मामले में जल्द सुनवाई नहीं कर सकते। दरअसल सुब्रमण्यम बार-बार जल्द सुनवाई की बात कर रहे थे।

मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 2010 में जन्मभूमि विवाद में फैसला सुनाते हुए जमीन को तीनों पक्षकारों में बांटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने जमीन को रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सभी पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अपीलें दाखिल कर रखी हैं जो कि पिछले छह साल से लंबित हैं।