लखनऊ, यूपी
बाबरी मस्जिद की शहादत के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपराधिक मामला चलाने की अनुमति देने के बाद अब इसमें शामिल लोग कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं। सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में आज राम विलास वेदांती, चंपत राय, बीएल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास और धर्मेंदास ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया।
बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदंती ने इस मामले में अप्रैल में कहा था कि बाबरी मस्जिद की शहादत के मामले में लाल कृष्ण आडवाणी का कोई रोल नहीं था। वेदांती ने कहा था कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को शहीद किया था। उस समय मीडिया से बात करते हुए वेदांती ने कहा था, ‘आडवाणी का बाबरी मस्जिद में कोई रोल नहीं था। मैंने उसको नीचे गिराया था।’
राम विलास वेदांती उन 13 लोगों में शामिल थे जिन पर सीबीआई ने बाबरी मस्जिद गिराने का आरोप लगाया था। इन पर अपराधिक मामला चलाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट पहले ही दे चुका है। 16वीं शताब्दी की बाबरी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को गिराया गया था।