Breaking
21 Nov 2024, Thu

आज़मगढ़: 19 फरवरी को एक साथ 101 गरीब बच्चों की शादियां

BHIWANDI MARRIAGE PARTY 1 160117

शारिक खान

आज़मगढ़, यूपी
ज़िले की एक एनजीओ ने सरायमीर कस्बे में कल यानी 19 फरवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस सामूहिक शादी में सभी धर्मों के 101 ज़रूरतमंद बच्चों की शादी होगी। ये आयोजन ज़िले में सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी वाली संस्था यूथ डेवेलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन ने किया है। संस्था की तरफ से कार्यक्रम की तैयारियां तकरीबन पूरी हो गई हैं।

कार्यक्रम के आयोजक और यूथ डेवेलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन के चेयरमैन वसी सिद्दीकी ने बताया कि वह सर्वधर्म सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर काफी खुश हैं। इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी। आयोजन में हर तबके के लोगों का सहयोग पूरी तरह से मिल रहा है। इस सामूहिक विवाह में हिंदू मुस्लिम दोनों ज़रूरतमंद लड़के-लड़कियों की शादी होगी।

वसी सिद्दीकी ने बताया कि इस खास मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज़ इल्तेफात अहमद, पीएनएस न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो चीफ और लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशफाक अहमद, नगर पंचायत सरायमीर के चेयरमैन प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता खालिद होज़ैफी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।