Breaking
22 Dec 2024, Sun

आज़मगढ़ से विधायक नफीस के उर्दू में शपथ लेने पर विवाद

लखनऊ, यूपी

यूपी में विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह विवादों में आ गया है। नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने में उर्दू बनाम हिन्दी की छिड़ी जंग छिड़ गई है।  समाजवादी पार्टी के विधायक नफीस अहमद के उर्दू में शपथ लेने से ये विवाद खड़ा हुआ है। नफीस को दोबारा हिंदी में शपथ दिलाई गई है। विधायक नफीस ने इस मामले में कड़ा ऐतराज़ ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में प्रमुख सचिव से शिकायत करेंगे।

मालूम हो कि आज़मगढ़ के गोपालपुर सीट से नफीस अहमद समादवादी पार्टी से चुनाव जीते हैं। नये विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है। विधायक नफीस अहमद ने उर्दू में शपथ ली। इसके बाद नफीस को दोबारा हिन्दी में भी शपथ दिलाई गई। विधायक नफीस ने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उर्दू राज्य की दूसरी ज़बान है और वह उर्दू में शपथ ले सकते हैं।

विधायक नफीस अहमद ने कहा कि जिन लोगों ने संस्कृत में शपथ की है उन्हें हिंदी में दोबारा क्यों नहीं शपथ दिलाई गई। विधायक नफीस अहमद ने कहा कि वह इस मामले में विधान सभा के प्रमुख सचिव से शिकायत दर्ज कराएंगे।

2 thoughts on “आज़मगढ़ से विधायक नफीस के उर्दू में शपथ लेने पर विवाद”
  1. Urdu hi me Lena tha sapath wapas hindi me kiyon liye Bhai Aapko virodh Karana tha is ke khilaf

  2. Jab aapne ne urdu me le hi liya tha to mukhya sachiv ko sikayat kar ke intezar karte.

Comments are closed.