Breaking
22 Dec 2024, Sun

बरेली, यूपी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान बरेली जेल में शिफ्ट किया गया है। जबकि उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में रखा गया है।आजम को 3 दिन तक लगातार रामपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान आजम खान के कड़े तेवर कम नहीं हुए। सपा सांसद आजम खान ने मीडिया के सवालों पर लोकतंत्र की दुहाई देते हुए कहा कि तुम्हीं लोगों ने देश का नरक कर दिया, यह कहकर वो जेल के अंदर दाखिल हो गए।

बता दें कि आचार संहिता से जुड़े दो मामलों में सरेंडर करने बाले सपा सांसद आजम खान को बरेली की जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले उन्हें रामपुर की कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। कोर्ट में 12 मिनट रुकने के बाद उन्हें सीतापुर जेल की जगह बरेली जिला जेल लाया गया।

आजम की पत्नी और बेटा फिलहाल अभी सीतापुर जेल में ही बंद हैं। बरेली जिला जेल के अधीक्षक ने बताया कि उन्हें भी सामान्य कैदी वाली ही सुविधाएं दी जा रही है। गौरतलब है कि बरेली की नई जिला जेल शहर से काफी दूर होने के साथ साथ हाई टेक जेल है।

आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। रामपुर कोर्ट में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं न्यूज 18 से बातचीत में आजम खान ने कहा था कि उनके साथ बहुत अमानवीय बर्ताव हुआ है, जस्ट लाइक टेररिस्ट।

By #AARECH