लखनऊ, यूपी
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान ने जया प्रदा के बयान का करारा जवाब दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान आज़म खान ने कहा कि मैंने सुना है कि पद्मावत फिल्म बनी है। इसमें खिलजी का किरदार काफी बुरा है। खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती इस दुनिया से चली गई थी। लेकिन एक महिला, नाचने वाली ने मेरे बारे में टिप्पणी की है। मैं नाचने गाने वाली के मुंह नही लगता। अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान का यह बयान जया प्रदा के बयान के बाद आया है। शनिवार को पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आज़म खान की याद दिला दी। उन्होने कहा कि जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आज़म खान जी की याद दिला दी। कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था। मालूम हो कि आज़म खान ने जयाप्रदा को रामपुर से चुनाव लड़ाया था।
जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोक सभा सदस्य रह चुकी हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में आज़म खान उनका विरोध कर रहे थे। उस समय जयाप्रदा ने आज़म पर तमाम आरोप लगाए थे। यहां तक कहा था आज़म ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं। जयाप्रदा की यह पीड़ा पद्मावत फिल्म देखने के दौरान उभर आई। उन्होंने ट्विटर पर इसे साझा किया।