रामपुर, यूपी
सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने अपनी जान का खतरा बताकर सनसनी फैला दी है। आज़म खान ने कहा है कि रामपुर ज़िला प्रशासन उनकी हत्या कराना चाह रहा है। इसके प्रशासन हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। मालूम हो कि आज़म खान ने रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान ने कहा है कि उनके घर के लाइसेंसी हथियार दुकानों की शोपीस बन गए हैं। उन्हें बेचने के लिए वो कमिश्नर को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों डीएम ने मेरे परिवार के सभी लाइसेंस निरस्त कर दिये। मैं चाहता हूं जब प्रशासन मुझे मारे तो में निहत्था रहूँ। इन हथियारों के रखने का क्या फायदा है।
आज़म खान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब मैं इन्हें अपने पास नही रख सकता तो इसका फायदा क्या है। मैं खुद यह भी चाहता हूं कि आप मेरी सारी सुरक्षा वापस ले लें मेरे गनर ले लें, ओर जो अधिकारी मांग रहें हैं उन्हें दे दें।
पूर्व मंत्री आज़म खान ने कहा कि ज़िला प्रशासन मेरी हत्या कराने के लिए पेशवंदी कर रहा है। मुझे पता चला है कि एडीएम ने अपनी हत्या का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है।