लखनऊ, यूपी
प्रदेश के युवा सीएम अखिलेश यादव ने जब अपना वादा पूरा कर दिया तो आयूष डॉक्टरों ने सीएम के दरवाज़े पर दस्तक दी। जब मुलाकात हुई तो सभी डॉक्टरों ने एक साथ कहा… शुक्रिया सीएम साहब। सीएम ने भी एक्ट में बदलाव के लिए मुबारकबाद दी और साथ में नसीहत कि गरीब और दूरदराज़ के गांव में रहने वालों का बेहतर इलाज करें। आयूष डॉक्टर कहते हैं कि दरअसल सीएम अखिलेश यादव चाहते हैं कि प्रदेश में सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। इसके के लिए ज़रूरी है कि सब मिलकर काम करें। हमने सीएम से वादा भी किया है कि आयूष डॉक्टर सरकार के स्वास्थ्य मिशन पूरी तरह साथ है।
दरअसल नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। नीमा प्रतिनिधिमंडल ने इण्डियन मेडिकल एक्ट, 1939 में अपेक्षित संशोधन कराने के लिए सीएम अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया। इस संशोधन के तहत अब आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को मॉडर्न मेडिसिन लिखने का अधिकार मिल गया है।
नीमा प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले से दूर-दराज़ और गांव की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें इलाज़ में दिक्कत नहीं आएगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जांचें निःशुल्क हो रही हैं। गरीबों को मुफ्त दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों की गम्भीर बीमारियों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा और ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस का लाभ गरीबों और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है, ताकि चिकित्सकों की उपलब्धता सुलभ रहे।
डॉ मुईद अहमद के नेतृत्व में आए नीमा प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश की जनता की सदैव सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर डॉ एस एस अशरफ, डॉ अलाउद्दीन, डॉ आर सी वर्मा, डॉ अंशुमन राय, डॉ निहाल अहमद, डॉ जे पी पाण्डेय समेत प्रतिनिधिमण्डल के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
सीएम से मिलने के बाद नीमा ने प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें नीमा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के आयूष डॉक्टर जल्द ही लखनऊ में एक सम्मेलन करेंगे जिसमें प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव को सम्मानित किया जाएगा। नीमा सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें दीपावली के बाद समय देने की बात कही है। प्रेस कांफ्रेंस में नीमा के ज़िला अध्यक्ष डॉ मोईद अहमद, डॉ डॉ एस एस अशरफ, डॉ अलाउद्दीन, डॉ आर सी वर्मा, डॉ अंशुमन राय, डॉ निहाल अहमद, डॉ मोहम्मद अतीक, डॉ जे पी पाण्डेय, डॉ आमिर जमाल, डॉ मोहम्मद रईस, डॉ एस एस वर्मा, डॉ श्रीवास्तव, डॉ मुगीर अहमद, डॉ अब्दुल अहद समेत कई लोग शामिल थे।