अयोध्या, यूपी
अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा की व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है। लगभग 42 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग पर हथियारों से लैस पुलिस जवानों के साथ एटीएस के कमांडो तैनात किये गये। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिक्रमा मार्ग पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रही गतिविधियों को लेकर पुलिस प्रशासन को चौकस रहने को निर्देश दिया गया है। स्थानीय पुलिस से 14 कोसी पािरक्रमा की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है। इस बार परिक्रमा में लगभग10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। परिक्रमा शुक्रवार को प्रात: 6:52 मिनट से प्रारम्भ हुई है जो 17 नवम्बर शनिवार को प्रात: 8:47 पर समाप्त होगी।
अयोध्या के नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया का कहना है कि परिक्रमा पर आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। परिक्रमा मार्ग पर एटीएस के 22 कमांडो को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही परिक्रमा मार्ग पर दो हजार पुलिस के जवान, 5एडिशनल एसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा 6 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ की 2 कंपनियों को तैनात किया गया है। परिक्रमा की निगरानी ड्रोन कैमरे से हो रही है। इसके साथ ही परिक्रमा पथ में 75 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पैदल चलकर निगरानी कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अलावा खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ ही राज्य खुफिया ब्यूरो को सतर्क कर दिया गया है। परिक्रमा में किसी भी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए शरारती तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं अयोध्या आने-जाने वालों पर भी नजतर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बाबरी मस्जिद के पैरोकार इकबाल अंसारी के अयोध्या से पलायन करने की बात कहे जाने के बाद मामला संवेदनशील हो गया है। प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।