Breaking
14 Mar 2025, Fri

लखनऊ, यूपी

देश में कोरोना वायरस ने पैर पसारना तेज कर दिया है। देश में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। कोरोना वायरस से पीडितों की संख्या 224 तक जा पहुंची है। इनमें 20 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह 180 एक्टिव केस है जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

लखनऊ प्रशासन ने राज्य की राजधानी में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को सभी कैफे, बार, कॉफ़ी शॉप, रेस्टोरेंट, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद करने की घोषणा कर दी। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि ये आदेश 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश के साथ ही सरकारी कार्यालयों, बैंक और निजी प्रतिष्ठानों को छोड़कर लखनऊ लगभग पूरा बंद हो गया है। हालांकि, सरकार ने अब तक घर से काम करने के आदेश नहीं दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वित्तवर्ष समाप्ति पर है, ऐसे में काम लगभग दोगुना हो जाता है। हम कर्मचारियों को ऑफिस न आने के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि सभी लोग कम्प्यूटर से जुड़े नहीं हैं।”

वहीं कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है कि दिल्ली के सारे शॉपिंग मॉल बंद किए जाएंगे। जरूरी समान की दुकानें खुली रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन बंद रहेगी। कोरोना वायरस के चलते ‘जनता कर्फ्यू’ को देखते हुए दिल्ली में 22 मार्च को मेट्रो बंद रहेगी। DMRC इन इस बात का ऐलान किया है।

By #AARECH