Breaking
17 Oct 2024, Thu

सऊदी अरब में किंग सलमान के तख्तापलत की आशंका !

DRONE SEEN ON KING SALMAN MAHAL 1 220418

रियाद, सऊदी अरब

सऊदी अरब में शनिवार को रॉयल पैलेस के बाहर एक ड्रोन देखा गया। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस ड्रोन को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इसके बाद भारी गोलाबारी की खबरें और अफवाहों ने पूरे इलाके में सनसनी पैदा कर दी। गोलीबारी के बाद खबरों में इसे सऊदी अरब में सैन्य तख्तापलट की कोशिश कहा गया है।

इसके बाद सऊदी सरकार की तरफ से कहा गया कि ये एक टॉय ड्रोन था। फिर भी इसकी जांच की जा रहा है कि आखिर इसे महल की तरफ क्यों भेजा गया। अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट’ की पत्रकार मारगरीटा स्टैनकाटी ने सऊदी अरब से ट्वीट किया कि, ‘रियाद में तख्तापलट की कोशिश नहीं हुई है। एक टॉय ड्रोन किंग के पैलेस के बेहद करीब आ गया था और उसे गिरा दिया गया है।’ हालांकि, मारगरीटा ने यह भी कहा कि ड्रोन किसने और किस मकसद से भेजा था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

सऊदी अरब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन गोलीबारी की विडियो पोस्ट होने के बाद ड्रोन को मार गिराया गया है। रियाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि खोजामा ज़िले के चेकपॉइंट पर एक ड्रोन देखा गया, जिसे आदेशानुसार गिरा दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैली कि सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान को पास के ही सैन्य अड्डे में बंकर में छिपाया गया है। हालांकि बाद में यह खबर भी झूठी साबित हो गई।

अरबी चैनल अल जज़ीरा ने ट्वीट किया कि गोलीबारी के वक्त किंग सलमान पैलेस में नहीं थे। ट्विटर पर तख्तापलट के लिए हो रही फायरिंग के कई विडियो शेयर किए गए। बाद में इसे झूठा बताया गया। वैसे कई तरह की खबरें आ रही हैं और इन खबरों पर अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। फ़िलहाल कुछ समय से सऊदी अरब में कानूनों को लेकर काफी चर्चाये गरम है।