Breaking
22 Nov 2024, Fri

मोदी सरकार में दलितों, मुस्लिमों पर अत्याचार बढ़ा: ए सईद

जयपुर, राजस्थान

देश में लगातार अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है। देशभर में दलितों, मुस्लिमों पर लगातार अत्याचार बढता जा रहा है। सरकार की किसान विरोधी, आमजन विरोधी नीतियों से देश की आवाम को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ये बातें एसजीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए सईद ने पार्टी की तरफ से आयोजित रोज़ा इफ्तार में कहीं। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (SDPI) की राजस्थान प्रदेश कमेटी की तरफ से रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। यो इफ्तार जयपुर के लाल कोठी स्थित होटल इंडियाना प्राईड में आयोजित किया गया।

SDPI RAJASTHAN UNIT ORAGANISE IFTAR PARTY 2 180617

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए सईद ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने से पहले जीएसटी का ज़ोरदार विरोध कर रही थी। सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने 28 फीसदी जीएसटी लागू करने की तैयारी कर ली है। इससे न सिर्फ व्यापारियों बल्कि आमजनों पर भारी बोझ पड़ेगा। जीएसटी भारत की जनता को लूटने का काम करेगी।

एसडीपीआई के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मो रिज़वान खान ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। एक तरफ तो सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली बीजेपी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। किसानों को उनकी फसलों का लागत मुल्य भी नहीं मिल पा रहा है। किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है। हमारी बीजेपी सरकार से मांग है कि वह किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर घोषित करें। साथ ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करें।

इफ्तार पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी, वीमेन इण्डिया मूवमेन्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन फारूकी प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम खोईवाल, प्रदेश महासचिव मो. हनीफ, पापुलर फ्रन्ट आफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष मो आसिफ मौजूद थे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, खानू खान बुधवाली, अर्चना शर्मा, पूर्व आरएएस अबरार अहमद, अकील अहमद, शमीम बानो, अम्बेडकर सोसायटी के महासचिव अनिल गोठवाल समाजसेवी सलाम जौहर, मसीही शक्ति संगठन के फादर विजय पॉल, एसडीपीआई के जयपुर ज़िलाध्यक्ष जफरूल इस्लाम, डॉ शाहबुद्दीन, समाजसेवी शाहनवाज़ खान, बसंत हरियाणा सहित कई राजनीतिक, सामाजिक और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।