Breaking
14 Mar 2025, Fri

सपा से बागी होकर इस बाहुबली ने लोक सभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन

BAHUBALI ATEEQ FILE NOMINATION FROM PHOOLPUR 1 200218

इलाहाबाद, यूपी

यूपी के लोक सभा उपचुनाव के लिए देवरिया जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। अतीक अहमद ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ ने नामांकन दाखिल किया। मालूम हो कि यूपी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर कैंट से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का टिकट काट दिया था। पिछले करीब साल भर से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद जेल में बंद हैं।

पूर्व सांसद अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद है। इस सीट पर कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा ने आज नामांकन किया। मालूम हो कि दोनों ही सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। इन सीटों पर मतदान 11 मार्च को होगा और मतगणना 14 मार्च को होगी।

दरअसल फूलपुर में शहर उत्तरी और शहर पश्चिमी विधानसभा सीटें जुड़ने के बाद यहां मुस्लिम, पटेल और कायस्थ बिरादगी के सबसे अधिक वोट हो गए हैं। इसके बाद ब्राह्मण और अनुसूचित जाति वोट आते हैं। पटेल मतदाताओं की संख्या करीब सवा दो लाख हैं। मुस्लिम, यादव और कायस्थ मतदाताओं की संख्या भी इसी के आसपास है। वहीं लगभग डेढ़ लाख ब्राह्मण और एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति के मतदाता हैं।