Breaking
18 Oct 2024, Fri

मुंबई के बांद्रा में स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इमारत की छत पर 100 लोगों के फंसे होने की सूचना है। हालांकि दमकल विभाग उन्हें क्रेन की मदद से उतार रहा है। दमकल के अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस भीषण आग में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया
जानकारी के मुताबिक, इमारत के तीसरे और चौथे फ्लोर पर यह आग लगी है। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी कई लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की संभावना है।कर्मचारियों का कहना है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद पहले उसमें आग लगी। फिर आग फ्लोर पर फैल गई। शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते सड़क पर जाम लग गया है। पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी लोगों को इमारत से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।

कल भी एक बिल्डिंग में आग लगी थी
इससे पहले रविवार को मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी। दमकल कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

By #AARECH