लखनऊ, यूपी
लखनऊ के घण्टाघर में पिछले 38 दिन से चल रहे प्रोटेस्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक हमलावर युवक महिलाओं के बीच पहुंच गया। युवक ने औरतों को धमकाना शुरू कर दिया और महिलाओं को प्रोटेस्ट खत्म करने की धमकी देने लगा। इस बीच जब कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो युवक ने उनपर हमला कर दिया। युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
हमारे संवाददाता के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे के आस पास एक हमलावर युवक घण्टाघर के आस-पास बंधे रस्सी के बैरिकेड को फांदते हुए महिलाओं के बीच पहुंचा। इससे पहले कि महिलाएं कुछ समझ पातीं हमलावर युवक तेज़ी से स्टेज की ओर बढ़ा और माइक अपने हाथ में ले लिया। स्टेज पर मौजूद महिला वालंटियर ने जब उससे जानकारी हासिल करनी चाही तो वह उनपर कूद पड़ा।
महिला वालंटियर्स किसी तरह अपना बचाव करती रहीं इस बीच किसी महिला वालंटियर ने माइक ऑफ कर दिया और अन्य महिलाओं ने किसी तरह हमलावर युवक को स्टेज से नीचे उतारा। इस दौरान वह महिलाओं के ऊपर लगातार हमले करता रहा। कई महिलाओं के चेहरे व पेट पर काफी चोटें आयीं। इसी बीच किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और वहां मौजूद कई पुलिस वालंटियर्स भी घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। इस बीच युवक ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की। हमलावर युवक लगातार सीएए के समर्थन में नारे लगा रहा था और देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहा था। हमलावर ने यह भी कहा कि उसके साथ उसके कई अन्य साथी भी हैं। अगर 24 घण्टे के भीतर धरना खत्म नहीं हुआ तो वो भी हमला करेंगे।
इस घटना के बाद जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल उठ रहा है वहीं पिछले 38 दिनों से शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने सरकार से यह सवाल किया कि क्या उन्हे गांधी के देश में गांधी के बताये रास्ते पर अपनी मांगों को पूरी करने के लिए शान्तिपूर्ण प्रदर्शन करने का भी अधिकार नहीं है।
अब देखना यह है कि पुलिस हमलावर से पूछताछ में क्या उगलवाती है।