लखनऊ, यूपी
एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव के एलान के बाद पहली बार यूपी दौरे पर आ रहे हैं। सांसद ओवैसी के ये दौरा 28 अप्रैल को हो रहा है। ओवैसी बहराइच ज़िले में होने वाले जलसे को संबोधित करेंगे। ये जलसा बहराइच शहर के सालारगंज, पानी की टंकी रोड पर होगा। पूरे दिन चलने वाले इस जलसे में यूपी के तमाम नेता भाग लेंगे। उम्मीद का जा रही है कि यूपी में चुनाव न लड़ने और गठबंधन को समर्थन देने के बाद कार्यकर्ताओं की नाराज़गी और मायूसी पर पार्टी अध्यक्ष अपनी बात रखेंगे।
लोकसभा चुनाव के एलान के बाद ओवैसी की पार्टी एमआईएम के यूपी में चुनाव लड़ने के फैसला किया था। इसके लिए पार्टी की प्रदेश यूनिट ने एक प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा था। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष से यूपी की किसी सीट से चुनाव लड़ने की अपील भी की गई थी। इसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने काफी प्रचार किया था।
पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में चुनाव न लड़ने का एलान किया। साथ ही उन्होंने यूपी में सपा-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को अपना समर्थन देने का एलान हैदराबाद में एक प्रेस कांफ्रेंस में किया था। अब ओवैसी के एक दिन के यूपी दौरे पर पार्टी कार्यकर्ताओं की निगाहें लगी हैं। उम्मीद की जा रही है कि ओवैसी इस मामले में अपनी बात पार्टी के प्रदेश नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने रखेंगे।