Breaking
26 Apr 2025, Sat

‘बीजेपी से पूरा देश परेशान लेकिन कांग्रेस लोगों का विकल्प नहीं’

OWAISI ATTACK ON MOHAN BHAGWAT ON BABRI MASJID ISSUE 1 041217

हैदराबाद, तेलंगाना

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव के उस बयान की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश के लोग बीजेपी सरकार से परेशान हैं और कांग्रेस एक व्यवहारिक विकल्प नहीं है। ओवैसी ने कहा कि चंद्रशेखर राव ने पिछले 4 सालों में तेलंगाना में एक शानदार सरकार चलाकर लोगों से सामने उदाहरण पेश किया है।

दरअसल तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा था कि अब राजनीति में बदलाव की ज़रूरत है। जनता 2019 में बदलाव चाहती है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी से दिल्ली में उनकी मुलाकात भी हुई थी। राव ने कहा था कि वो समान विचारधारा वाले लोगों से बातचीत कर रहे हैं, अगर ज़रूरत पड़ी तो वो बदलाव के लिए शुरू होने वाले आंदोलन का नेतृत्व भी कर सकते हैं।

ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना में एक ऐसी सरकार काम कर रही है जो सभी वर्गों और धर्मों के लोगों का ध्यान रख रही है। दरअसल 28 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम राव ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ही निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी से करीब 20 बार किसानों की समस्याओं पर बात कर चुके हैं लेकिन कोई उपाय नहीं निकाला गया।