फरियाद मेकरानी
खलीलाबाद, यूपी
एमआईएम की तरफ से खलीलाबाद में आज बड़ी रैली आयोजित की गई है। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शामिल होने के लिए निकल चुके हैं। खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब का है। एमआईएम ने यहां से सामाजिक कार्यकर्ता तफसीर अहमद को टिकट दिया हैं। तफसीर अहमद पिछले 6 महीने से इस क्षेत्र में डटे हुए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी की आज की रैली से ये साबित हो जाएगा कि यहां की फिज़ा किस करवट बैठेगी। सबकी नज़रें इस बात पर भी टिकी हैं कि ओवैसी इस रैली में डॉ अय्यूब के सवाल का क्या जवाब देते हैं। दरअसल पिछले कई दिनों से एक अखबार में महंगे विज्ञापन के ज़रिये डॉ अय्यूब और उनकी पार्टी के प्रवक्ता अज़ीज़ बर्नी लगातार कई सवाल उठाए हैं और कई इलज़ाम लगाए हैं।
इस मामले में एमआईएम के किसी बड़े नेता ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। इस रैली में ऐसा लगता है कि ओवैसी पीस पार्टी की तरफ से उठाए गए हर सवाल का जवाब देंगे। रैली की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। कुछ ही देर में असदुदीन ओवैसी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के कई नेता रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।