Breaking
22 Dec 2024, Sun

हत्यारी भीड़ को सख्त सज़ा दिलाने के लिए ओवैसी की पहल

नई दिल्ली

एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में एक प्राईवेट मेंबर बिल पेश किया है। ये प्राइवेट बिल हाल में लगातार भीड़ द्वारा मुसलमानों और दलितों के मारे जाने के खिलाफ कड़ी सज़ा देने के लिए पेश किया गया है। असदुद्दीन ओवैसी को बिल पेश करने के लिए संसद सचिवालय से पत्र मिल गया है।

संसद सचिवालय को एक पत्र लिखकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने की इज़ाजत मांगी थी। इस पत्र के जवाब में संसद सचिवालय के लेजिस्लेटिव ऑफिसर ने ओवैसी को एक पत्र जारी किया है। अब संसद ओवैसी स्पीकर की इजाज़त से बिल को संसद पटल पर रखेंगे।

दरअसल केंद्र में जब से मोदी की सरकार बनी है तब से लगातार गोरक्षा के नाम पर सरेआम हत्याएं हो रही है। इन हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ राज्य सरकारें कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही हैं। अब तक की हत्याओं का आंकड़ा देखें तो मोदी सरकार में 97 फीसदी हत्या हुई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्य शामिल हैं।

2 thoughts on “हत्यारी भीड़ को सख्त सज़ा दिलाने के लिए ओवैसी की पहल”
  1. Bohat achchi baat rakhi owaisi SB ne.bhid me bekasoor logo ki hattya nindaniye hai.government should take action

Comments are closed.