नई दिल्ली
एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में एक प्राईवेट मेंबर बिल पेश किया है। ये प्राइवेट बिल हाल में लगातार भीड़ द्वारा मुसलमानों और दलितों के मारे जाने के खिलाफ कड़ी सज़ा देने के लिए पेश किया गया है। असदुद्दीन ओवैसी को बिल पेश करने के लिए संसद सचिवालय से पत्र मिल गया है।
संसद सचिवालय को एक पत्र लिखकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने की इज़ाजत मांगी थी। इस पत्र के जवाब में संसद सचिवालय के लेजिस्लेटिव ऑफिसर ने ओवैसी को एक पत्र जारी किया है। अब संसद ओवैसी स्पीकर की इजाज़त से बिल को संसद पटल पर रखेंगे।
दरअसल केंद्र में जब से मोदी की सरकार बनी है तब से लगातार गोरक्षा के नाम पर सरेआम हत्याएं हो रही है। इन हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ राज्य सरकारें कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही हैं। अब तक की हत्याओं का आंकड़ा देखें तो मोदी सरकार में 97 फीसदी हत्या हुई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्य शामिल हैं।
Bohat achchi baat rakhi owaisi SB ne.bhid me bekasoor logo ki hattya nindaniye hai.government should take action
Very good move by owaisi