Breaking
22 Dec 2024, Sun

हैदराबाद, तेलंगाना

हैदराबाद से सांसद और एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर हैदराबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। सांसद ओवैसी की यह पुरानी सीट है। इस सीट से असदुद्दीन ओवौसी तीन बार लगातार सांसद रह चुके हैं। नामाकंन के समय पार्टी के कई नेता नके साथ थे।

असदुद्दीन ओवैसी साल 2004, 2009 और 2014 में हैदराबाद से रिकार्ड जीत दर्ज कर चुके हैं। नामाकंन के बाद ओवैसी क्षेत्र में चुनावी जनसभा और रैलियों में व्यस्त हो गए। हैदराबाद को  एमआईएम का गढ़ माना जाता है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता ने भी यहीं से अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था।

2004 से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी दो दशक से अधिक समय तक हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। असदुद्दीन ओवैसी खुद भी 1994 से 2003 के बीच आंध्रप्रदेश विधानसभा के दो बार सदस्य रह चुके हैं। फिलहाल उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना में विधायक है और पार्टी के सदन में नेता हैं।