Breaking
22 Dec 2024, Sun

जुमलेबाज़ों की लहर खत्म, अब प्रदेश में गठबंधन की लहर: अरविन्द सिंह गोप

ARVIND SINGH GOP PRESS CONFRENCE 1 100519

जौनपुर, यूपी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठे वादों और जुमलेबाज़ी को देश की जनता अब जान चुकी है। इसका बदला वह इस लोकसभा चुनाव में जरूर लेगी। पूरे देश में मोदी की लहर समाप्त हो गयी है। प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन की लहर चल पड़ी है। गठबंधन प्रदेस में बीजेपी का सफाया करेगा। ये बातें पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहीं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप शुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौजवान, किसान, शिक्षित बेरोजगार परेशान हैं एवं किसानों के खेत जानवर खा जा रहे हैं लेकिन योगी व मोदी केवल जुमलेबाजी में मस्त हैं।

प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्व मंत्री एवं वर्तमान शाहगंज विधायक और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि 23 मई को मतगणना के बाद देश में नयी सरकार बनेगी तथा नये प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का चहुमुंखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि ज़िले में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की महापरिवर्तन रैली ने वास्तव में इस चुनाव में परिवर्तन कर दिया है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मो. आज़म खान ने बताया कि जौनपुर सदर और मछलीशहर सीट पर गठबंधन उम्मीदवार भारी मतो से जीतेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने ठान लिया है कि केंद्र से बीजेपी सरकार का सफाया करना है। इस मौके पर सपा महासचिव हिसामुद्दीन शाह, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।