Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने EVM की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। इस बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। बता दें कि दिल्ली में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल्स के नतीजों का ऐलान कर दिया गया। इन नतीजों में आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की चिंता है कि EVM से छेड़छाड़ न हो।

ये भी पढ़ें- ‘केजरीवाल की हार तय, अगर बीजेपी हारी तो कभी नहीं लड़ूंगा चुनाव’

लिहाजा इस पर चर्चा के लिए आप संयोजक ने पार्टी के नेताओं को अपने आवास पर चर्चा के लिए बुलाया था। उधर एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है।

बता दें कि एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के जरिए आप सभी मीडिया हाउसेज के एग्जिट पोल एक साथ देख सकते हैं। पोल ऑफ एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 14 सीटें आने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस की झोली में एक भी सीट आना मुश्किल नजर आ रहा है। टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 47 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल ने बच्चों से पूछा, कौन है सबसे अच्छा नेता? आवाज आई अखिलेश यादव

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 52-64 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 6-16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है तो वहीं कांग्रेस को भी 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 48-61 सीटें जा सकती हैं वहीं बीजेपी के खाते में 9-21 सीटें जाने की संभावना है।

 

By #AARECH