Breaking
22 Dec 2024, Sun

सपा के इस बड़े मुस्लिम नेता ने क्यों की AIMIM की तारीफ

ARSHAD KHAN ON ASADUDDIN OWAISI 4 261018

लखनऊ, यूपी

एमआईएम के नेता और कार्यकर्ता भले ही समाजवादी पार्टी और उनके मुस्लिम नेताओं को लगातार निशाना बनाते रहे हों लेकिन समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने एमआईएम और उसके नेता सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करके सबको चौका दिया है। इसके साथ ही सपा नेता ने कांग्रेस को अपनी कमियां सूधारने को लेकर चेताया है।

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और जौनपुर के पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में अरशद खान ने कांग्रेस से मुसलमानों को बारे में अपनी नीति स्पष्ट बताने को कहा है। अरशद खान ने कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से कहा है कि वो ये बताएं कि उनकी पार्टी देश और तेलंगाना के मुसलमानों को क्या देना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हम मुस्लिम लीडर पर झूठा इल्ज़ाम लगाया जाता है।

ARSHAD KHAN ON ASADUDDIN OWAISI 1 261018

अरशद खान की फेसबुक पोस्ट
मोहम्मद अरशद खान ने फेसबुक पर लिखा है कि राहुल गांधी जी से लेकर कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से कहना चाहते हैं कि वो मुसलमानों को तेलंगाना में और पूरे देश में क्या देना चाहते हैं इसको बताकर वोट मांगे। तेलंगाना में कांग्रेस से ज़यादा मज़बूत एमआईएम है। कांग्रेस से अच्छी पार्टी एमआईएम, समाजवादी पार्टी और टीआरएस है। एमआईएम को भाजपा की टीम मत कहिए। अपनी कमिया सुधारिए। किसी पर झूठे इलज़ाम मत लगाओ।

अरशद खान ने आगे लिखा है कि “मैं समाजवादी पार्टी में हूँ । मेरा एमआईएम से कोई वास्ता नही, लेकिन किसी भी मुसलमान लीडर पर कोई झूठा इलज़ाम लगागा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के बयान हुआ विवाद
दरअसल कुछ दिन पहले कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद तेलंगाना दौरे पर गए थे। उन्होंने वहां अपने बाषणों और मीडिया से बातचीत में एमआईएम को बीजेपी की “बी टीम” बताया था। लतगा है कि सपा के वरिष्ठ नेता अरशद खान का बयान इसी के परिपेक्ष में सामने आया है। अरशद खान इससे पहले पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब को जेल भेजे जाने के खिलाफ भी अवाज़ उठा चुके हैं।

AIMIM बीजेपी की ‘बी’ टीम, तेलंगाना में कांग्रेस बनाएगी सरकार: नदीम जावेद