Breaking
23 Dec 2024, Mon

आगरा, यूपी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे केस में तेज़ी आ गई है। अब इस मामले में बीजेपी के एक सांसद फंस गए हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

आगरा के बीजेपी सांसद कठेरिया मुकदमे की सुनवाई के दौरान लगातार पेश नहीं हो रहे थे। स्पेशल कोर्ट (एमपीएमएलए) ने सांसद कठेरिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।  ये पूरा मामला 17 मार्च 2013 आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का है। बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट पकड़े गए लोगों को छुड़वाया और ट्रेन रोकने का प्रयास किया था।

सांसद कठेरिया के खिलाफ दूसरा मामला भी रेलवे ट्रैक जाम कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का है। दोनों मामलों में स्पेशल कोर्ट ने रामशंकर कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने दिया है।

इन मामलों में सांसद रामशंकर कठेरिया समेत तमाम समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। फिलहाल, गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भाजपाइयों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी तक इस पर भाजपा सांसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।